पिछले दिनों कोरोना निगेटिव आने के बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का फिर से टेस्ट किया गया और वो एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस (White House) के फिजिशियन डॉ केविन ओ’कॉनर (Kevin O’Connor) ने की। मंगलवार की शाम, बुधवार की सुबह, गुरुवार की सुबह और शुक्रवार की सुबह कोरोना निगेटिव आने के बाद, राष्ट्रपति शनिवार देर रात एंटीजन टेस्टिंग द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
व्हाइट हाउस जारी बयान के मुताबिक बाइडेन में वायरस के कोई लक्षण नहीं है और वह ठीक महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर के अनुसार यह रिबाउंड का केस है, जो काफी कम देखा गया है। अब बाइडेन कम से कम 5 दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। PAXLOVID के साथ इलाज किए गए रोगियों के एक छोटे प्रतिशत में COVID-19 के पॉजिटिव केसेस में रिबाउंड देखी गई है।
इससे पहले, 79 वर्षीय बाइडेन ने 21 जुलाई को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे और लगभग एक सप्ताह तक उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, वह आइसोलेशन के दौरान ऑनलाइन माध्यम से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। बाइडेन के एक बार फिर संक्रमित पाए जाने की घोषणा से महज दो घंटे पहले व्हाइट हाउस ने आगामी मंगलवार को उनके मिशिगन दौरे की जानकारी दी थी।