दक्षिण कोरिया (South Korea) के सियोल (Seoul) के इटावन जिले में हैलोवीन (Halloween) समारोह के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 151 लोगों की मौत हो गई और 82 अन्य घायल हो गए। इस दुर्घटना पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल (Yoon Suk-yeol) ने राष्ट्रीय शोक की अवधि की घोषणा की। उन्होंने सभी सरकारी कार्यालयों को अपने झंडे आधा झुकाने का भी आदेश दिया। इस भीषण हादसे को लेकर दिल्ली में कोरियाई गणराज्य के दूतावास ने अपना राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया है।
यूं ने राष्ट्रपति कार्यालय से राष्ट्र के नाम एक लाइव संबोधन में कहा, “एक राष्ट्रपति के रूप में, जो लोगों के जीवन और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, मेरा दिल भारी है और मैं अपने दुख से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। सरकार आज से दुर्घटना के नियंत्रण में आने तक की अवधि को राष्ट्रीय शोक की अवधि के रूप में नामित करेगी और रिकवरी और अनुवर्ती उपायों में प्रशासनिक मामलों में सर्वोच्च प्राथमिकता देगी।”
हैलोवीन उत्सव के दौरान एक संकरी सड़क पर भगदड़ मचने से 151 लोगों की मौत हो गई, जिसमें मरने वालों में 19 विदेशी भी शामिल है। दक्षिण कोरिया की योनहाप (Yonhap) समाचार एजेंसी के मुताबिक दक्षिण कोरिया में मारे गए विदेशियों की राष्ट्रीयताओं में ईरान, उज्बेकिस्तान, चीन और नॉर्वे के लोग शामिल हैं। इसके अलावा, एजेंसी ने सियोल महानगरीय सरकार का हवाला देते हुए कहा कि उसे इटावन जिले में हैलोवीन पार्टियों के दौरान घातक भगदड़ से संबंधित लोगों के लापता होने की लगभग 270 रिपोर्ट मिली है।