श्रीलंका की राजधानी में हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया है। देश के आर्थिक संकट के कुप्रबंधन को लेकर महीनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद उनके इस्तीफे की मांग को लेकर देश भर से प्रदर्शनकारी कोलंबो पहुंचे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) अपने आवास को छोड़कर भाग गए हैं। उन्हें पहले ही सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा चुका है।
पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं और गुस्साई भीड़ को घर में घुसने से रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन कुछ भीड़ को अंदर जाने से नहीं रोक पाई। भीड़ “गोटा गो होम!” जैसे नारे लगाते हुए, कोलंबो के सरकारी जिले में जमा हो गए और राष्ट्रपति राजपक्षे के घर तक पहुंचने के लिए कई पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। इस हिंसक झड़पों में 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है। घायलों को राष्ट्रीय अस्पताल कोलंबो ले जाया गया है।
श्रीलंका भारी महंगाई से जूझ रहा है और भोजन, ईंधन और दवा के आयात के लिए संघर्ष कर रहा है। श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आज सरकार विरोध रैली चल रही है। हालाँकि, अधिकारियों ने शुक्रवार रात कर्फ्यू लगाकर प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन प्रदर्शनकारी शांत नहीं हुए और नागरिक समाज समूहों और विपक्षी दलों द्वारा इस पर कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद कर्फ्यू हटा लिया गया।