India-Nepal-DMU

एक लंबे इंतजार के बाद भारत और नेपाल के बीच फिर ट्रेन शुरू सुविधा शुरू होने जा रही है। 8 साल शुरू हो रही इस सुविधा को दो देशों के हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा शनिवार, 2 अप्रैल को संयुक्त रूप से दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस से जयनगर- जनकपुर-कुर्था तक के परिचालन को हरी झंडी दिखाएंगेस।

कार्यक्रम का आयोजन जयनगर और जनकपुर, दोनों स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। बता दें कि, दोनों देशों के स्टेशनों (जयनगर और जनकपुर) पर हैदराबाद हाउस दिल्ली में होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में एसएसबी रॉ, इंटेलीजेंस, जिला और नेपाल पुलिस के अधिकारी सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं।

8 साल बाद शुर हो रहे इस रेल सेवा से दोनों देशों के बीच का संबंध और बढ़ेगा। जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते को और मजबूती मिलेगी। बता दें, भारत और नेपाल बीच डीएमयू ट्रेन चलेगी जिसकी रफ्तार 140 किमी है। मधुबनी के जयनगर-कुर्था के बीच चलने वाली डीएमयू ट्रेन में 1600 एचपी क्षमता वाला इंजन लगाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के हिसाब से इस ट्रैन को आधुनिक बनाया गया है। एक ट्रेन में 1100 यात्री सफर कर सकते हैं।

बात अगर किराये की करें तो, जयनगर से जनकपुर स्टेशन के बीच सफर के लिए नेपाल रेलवे ने नेपाली 60 रुपये (भारतीय 37.50 रुपये), जयनगर से कुर्था तक सफर के लिए नेपाली 70 रुपये (भारतीय 43.75 रुपये) और एसी के लिए 300 नेपाली रुपये (187.50 रुपये भारतीय) लगेगा। ट्रेन में सफर करने के लिए आपके पास फोटोयुक्त पहचान पत्र होना जरूरी रहेगा।

Join Telegram

Whatsapp