Home International Realme GT 2 Pro: Realme का नया फ़ोन भारत में हुआ लॉन्च,...

Realme GT 2 Pro: Realme का नया फ़ोन भारत में हुआ लॉन्च, देगा पेपर जैसा फील

Realme का नया स्मार्टफ़ोन Realme GT 2 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह डिवाइस नवीनतम Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ सबसे किफायती में से एक है। इस दमदार स्मार्टफोन में 2K सुपर रियलिटी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित UI 3.0 पर काम करता है। । इसके अलावा फोन में 65W सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी गई है।

इसमें पेपर टेक मास्टर डिजाइन है, यानी की जब आप इसे टच करेंगे तो यह आपको पेपर जैसा ही फील देगा। यह फोन पंच-होल कैमरा कटआउट के साथ आता है और फोन का पीक ब्राइटनेस 1,400 nits है। इस स्मार्टफोन के रियर में 50 MP प्राइमरी कैमरा, 50 MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है वहीं बात करें डेप्थ सेंसर की तो ये 2 MP का है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MP का सेल्फी कैमरा ऑफर किया है।

यह फ़ोन तीन कलर्स, पेपर ह्वाइट, पेपर ग्रीन और स्टील ब्लैक कलर में अवेलेबल होगा। इस फोन के 8GB रैम+128GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और 2GB रैम+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये है। इसकी सेल 14 अप्रैल से शुरू होगी। बता दें की, कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को जनवरी में चीन और फरवरी में यूरोप में लॉन्च किया गया था।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version