श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका (Shehan Karunatilaka) को प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार 2022 (Booker Prize 2022) से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उनके दूसरे नॉवेल ‘द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा’ (The Seven Moons of Maali Almeida) के लिए मिला है। यह उपन्यास गृहयुद्ध से घिरे श्रीलंका की जानलेवा तबाही के बीच एक कर्कश, मार्मिक रूप से मजेदार व्यंग्य है। 47 वर्षीय करुणातिलका को क्वीन कंसोर्ट कैमिला से ट्रॉफी सहित 50,000 पाउंड का पुरस्कार भी मिला है।
‘द सेवन मून्स ऑफ माली अल्मेडा’ अपने शीर्षक के फोटोग्राफर की कहानी कहता है, जो 1990 में अपनी मौत के बाद स्वर्ग के वीजा कार्यालय की तरह प्रतीत होने वाली एक जगह पहुंचता है। वह यह नहीं जानता कि उसे किसने मारा, माली के पास उन लोगों से संपर्क करने के लिए सात चाँद हैं जिन्हें वह सबसे ज्यादा प्यार करता है। इसी दौरान वहां उसके हाथ गृहयुद्ध के अत्याचारों की तस्वीरों का एक जखीरा लगता है जो सामने आ जाएं तो देश को झकझोर कर रख देंगी।
करुणातिलका के अलावा बुकर पुरस्कार के दावेदारों की इस वर्ष की शॉर्टलिस्ट में ब्रिटिश लेखक एलन गार्नर की ट्रेकल वॉकर, जिम्बाब्वे के लेखक नोवियोलेट बुलावायो की ग्लोरी, आयरिश लेखक क्लेयर कीगन की स्मॉल थिंग्स लाइक दिस, अमेरिकी लेखक पर्सीवल एवरेट की द ट्रीज़ भी थी।