ranil-wickremesinghe

श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। 73 वर्षीय विक्रमसिंघे ने चीफ जस्टिस जयंत जयसूर्या (Jayantha Jayasuriya) के समक्ष श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अबेवर्धने (Mahinda Yapa Abeywardena) द्वारा गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई। जब तक कि संसद गोटबाया राजपक्षे के उत्तराधिकारी का चुनाव नहीं कर लेती, तब तक विक्रमसिंघे यह कार्यभार संभालेंगे।

राजपक्षे ने देश को दिवालिया करने वाली अर्थव्यवस्था को गलत तरीके से संभालने के लिए अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद कल इस्तीफा दे दिया। विरोध प्रदर्शन से घबराकर श्रीलंका छोड़कर भाग निकले। मालदीव से उड़ान भरने वाले राजपक्षे सउदिया एयरलाइंस की फ्लाइट से सिंगापुर पहुंचे। राजपक्षे ने सिंगापुर पहुंचने के कुछ क्षण बाद ही अध्यक्ष को अपना इस्तीफा ई-मेल किया था।

बता दें की 1948 में ब्रिटेन से आजादी के बाद से श्रीलंका सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश ईंधन और अन्य आवश्यक आपूर्ति की भारी कमी का सामना कर रहा है और बढ़ती मुद्रास्फीति के साथ अपने सबसे खराब आर्थिक संकट की चपेट में है। तेल आपूर्ति की कमी ने स्कूलों और सरकारी कार्यालयों को अगली सूचना तक बंद करने के लिए मजबूर कर दिया है।

Join Telegram

Join Whatsapp