टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे छोटी Tata Punch SUV को लांच कर दिया है। इस कार को सेफ्टी के नजरिये से ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है। Tata Punch चार अलग-अलग वैरिएंट Accomplished, Adventure, Creative और Pure में आएगी। Accomplished, Adventure और Creative वैरिएंट Manual और AMT दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इस कार की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 5.49 लाख रूपए रखी गयी है।
इस कार की डिज़ाइन टाटा मोटर्स की ही Safari, Harrier से इंस्पायर है। Tata Punch सात अलग-अलग रंग- Tornado Blue, Calypso Red, Meteor Bronze, Atomic Orange, Tropical Mist, Daytona Grey और Orcus White में उपलब्ध होगा। इसकी लंबाई 3,827 mm, चौड़ाई 1,742 mm और ऊंचाई 1,615 mm है। इसमें 2,425 mm व्हीलबेस और 187 mm ग्राउंड क्लीयरेंस है। यह 366 लीटर की बूट स्टोरेज कैपेसिटी प्रदान करता है।
Tata Punch की साइड प्रोफाइल को ड्यूल-टोन फिनिश मिलता है, जिसमें ग्लास एरिया काले रंग से पेंट किया गया है और छत पर एक अलग पेंट थीम है। इसमें डुअल-कलर ओआरवीएम, मस्कुलर बेल्टलाइन, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, कॉम्पैक्ट एलईडी टेललाइट्स अन्य डिज़ाइन एलिमेंट्स हैं जो ध्यान आकर्षित करते हैं। इसमें एक कॉम्पैक्ट केबिन है जिसमें दरवाजे हैं जो 90 डिग्री पर खुलते हैं ताकि यात्रियों को आसानी से अंदर जाने और बाहर आने की अनुमति मिल सके।