whatsapp-web

Whatsapp अपने यूजर्स की सुविधा और सिक्यॉरिटी को ध्यान में रखते हुए आये दिन कई फीचर्स आती रहती है। इसी कर्म में व्हाट्सअप की ओर से एक और नया फीचर आने वाला है। आने वाला यह खास फीचर उन उसेर्स के लिए है जो डेस्कटॉप पर व्हाट्सप्प को उसे करते हैं। यानी कंपनी अपने प्लेटफार्म पर सिक्योरिटी का खास ख्याल रखत हुए डेस्कटॉप पर टू स्टेप वेरिफिकेशन (Two-Step Verification) का फीचर लाने वाली है।

बता दें कि यह फीचर आपको अनऑथराइज्ड लॉगिन से बचाया पायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आप इस फीचर को अपनी मर्जी से इनेबल या डिसेबल कर पाएंगे। फिलहाल, अगर आप नए स्मार्टफोन के जरिए व्हाट्सएप पर लॉगिन करते हैं, तो ऐप आपसे एक 6 डिजिट का कोड मांगता है, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।

लेकिन डेस्कटॉप लॉगिन के वक़्त आपको बस QR Code अपने व्हाट्सप्प से स्कैन करना होता है। जिसके बाद आपका व्हाट्सप्प डेस्कटॉप पर भी खुल जाता है। डेस्कटॉप पर व्हाट्सप्प उसे करने के लिए और किसी भी PIN का आपको जरुरत नहीं पड़ता है। लेकिन WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप चैट का एक्सेस बेहतर और सुरक्षित करने के लिए अब एक PIN की भी जरूरत होगी।

WABetaInfo ने बताया कि, “व्हाट्सएप हर जगह टू-स्टेप वेरिफिकेशन को मैनेज करना आसान बनाना चाहता है, इसलिए वे भविष्य के अपडेट में वेब/डेस्कटॉप पर यह फीचर शुरू करने पर काम कर रहे हैं।” जिसकी टेस्टिंग फिलहाल की जा रही है जो जल्द ही Whatsapp Web और Desktop Users के लिए जारी किया जायेगा।

इसी के साथ रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि वेब/डेस्कटॉप यूजर्स टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल या डिसेबल कर पाएंगे। यह फीचर उस वक़्त जरूरी होता है, जब आप अपना फोन खो देते हैं और आपको अपना PIN याद नहीं रहता है। आप एक रीसेट लिंक के जरिए पिन को रिस्टोर कर सकेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp