world’s largest Quran

दुनिया के सबसे बड़े मेले दुबई एक्सपो (Dubai Expo) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो चूका है। इसमें दुनियाभर के देश शामिल हुए हैं। इस एक्सपो में इस हफ्ते दुनिया के सबसे बड़े कुरान के एक हिस्से का अनावरण किया गया, जिसे देखने के लिए एक्सपो में भीड़ जमा हो गई थी। इस दुर्लभ कलाकृति की खास बात ये है की इस कुरान के शब्दों को लिखने के लिए सोने और एल्युमिनियम का इस्तेमाल करके इसके शब्दों को खूबसूरती से उकेरा गया है।

एक पाकिस्तानी अख़बार के अनुसार, इस कलाकृति का उद्घाटन पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री अब्दुल रज्जाक दाऊद (Abdul Razzak Dawood) ने संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के राजदूत अफजल महमूद (Afzaal Mahmood), वरिष्ठ एक्सपो अधिकारियों और राजनयिकों के साथ मिलकर किया। ये कैनवास 8.5 फीट (2.6 मीटर) लंबा और 6.5 फीट (2 मीटर) चौड़ा है।

इस कलाकृति को पाकिस्तान के प्रसिद्ध कलाकार शाहिद रसम (Shahid Rassam) तैयार कर रहे हैं। उनका काम तुर्की, अरबी और ईरानी कला डिजाइनों से प्रेरित है। रसम और उनके 200 से अधिक सहयोगी 2017 से कुरान की दुनिया की सबसे बड़ी प्रति तैयार करने के लिए काम कर रहे हैं। इस कुरान को 2026 में पूरा करने की उम्मीद है। ये कुरान 550 पन्नों की होगी जिसमें 77,430 शब्द होंगे, जिसे बनाने में 200 किलोग्राम से अधिक सोना, 2,000 किलोग्राम एल्यूमीनियम और 600 कैनवास रोल का उपयोग किया जाएगा।

Join Telegram

Join Whatsapp