Xi Jinping
Xi Jinping

आज भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,584 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,79,179 हो गई है जिनमें से 1,01,11,294 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. इसके साथ ही खबर के अनुसार सीरम इंस्टिट्यूट से कोविदशिल्ड वैक्सीन पुणे से भारत के 13 शहरों के लिए रवाना हो चुकी हैं. सरकार के अनुसार पहली खेप 16 जनवरी को शुरू की जा रही हैं.

टोक्यो तकनीक की दुनिया का बेताज बादशाह जापान अपनी कंपनियों का ऑपरेशन चीन से शिफ्ट करने की तैयारी में है। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की वजह से जापान लगातार इस बात पर लंबे वक्त से विचार कर रहा था और अब उसने फैसला लिया है कि वह अपनी कंपनियों को चीन से बाहर ऑपरेशनल होने के लिए शिफ्ट करवाएगा। जापान सरकार ने आर्थिक राहत पैकेज में इसके लिए 2.2 अरब डॉलर यानी कि करीब 16786 करोड रुपए निर्धारित किए हैं.जापान के मुताबिक कोरोनावायरस इन दोनों प्रमुख व्यापारिक भागीदारों के बीच सप्लाई चेन को बाधित करने का काम कर रहा है। इसके लिए अतिरिक्त बजट की घोषणा जापान ने की है।

बता दें जापान सरकार चीन में बिगड़ती परिस्थितियों के बीच अपनी कंपनियों का चीन के बाजार से बाहर ऑपरेशन शुरू करने के लिए यह रकम खर्च करने वाली है। गौरतलब है कि जापान चाहता है उसकी कंपनियां अपना मैन्युफैक्चरिंग यूनिट चीन के बाहर लेकर जाएं और किसी अन्य देश में लगाएं या फिर जापान में लगाएं।इसीलिए कोरोनावायरस संक्रमण काल के बीच जापान ने अपने रिकॉर्ड आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज में 2.2 बिलियन डॉलर का निवेश करने का फैसला किया है, ताकि उसके देश के निर्माताओं को चीन से उत्पादन को स्थानांतरित करने में मदद मिल सके.