Salman-Khan

कल Big Boss 15 ख़त्म हुआ, जहां तेजस्वी प्रकाश ने इस सीजन का ख़िताब जीता। वहीं दूसरी ओर इस रियलिटी शो के होस्ट भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) को ‘पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का अवार्ड दिया गया है। सलमान बॉलीवुड में पिछले 34 सालों से लोगों को इंटरटेंट कर रहे हैं। उनकी पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ 1988 में रिलीज हुई थी। टाइगर की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में है। इनकी फिल्में दुनिया भर में जबरदस्त कमाई करती है।

सलमान अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। और अपने जीवन से जुडी कई जानकारियां सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं। सलमान खान ने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं। सलमान ने अवार्ड लेते हुए तस्वीर एक शेयर की है।

जिसमें सलमान को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित ‘जॉय अवॉर्ड्स’ में एक खास सम्मान से नवाजा गया। जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। उन्हें सऊदी अरब में ‘पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ के अवार्ड से नवाजा गया। तस्वीर के साथ सलमान खान ने कैप्शन डाला- ‘मेरे भाई बू नसीर (Bu Nasser) आपसे मिलकर अच्छा लगा।’

इस तस्वीर में सलमान खान ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। सलमान खान के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सलमान खान के फैंस उनके इस पोस्ट पर हार्ट और क्लैप इमोजी बनाकर बधाई दे रहे हैं। सलमान खान के कई फैंस ने ‘लव यू सलमान’, ‘लव यू भाईजान’ जैसे कमेंट कर रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp