अगर किसी से पूछा जाए की हफ्ते का सबसे बोरिंग दिन कौन सा है तो जवाब ‘मंडे’ यानी की ‘सोमवार’ (Monday) ही आएगा। वीकेंड के बाद सोमवार का दिन यह याद दिलाता है की अब छुट्टी ख़त्म हो गई है, आलसी होने का समय गया, अब काम पर जाने की बारी है, फिर चाहे वो भारी मन से जाए या फिर नए जोश के साथ। अब सोमवार के दिन को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book Of World Records) ने भी सबसे ख़राब दिन माना है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक तौर पर ट्विटर पर सोमवार को सप्ताह का सबसे खराब दिन (Worst Day Of The Week) घोषित किया है। उसने सोमवार को इस आधार पर ‘सप्ताह का सबसे खराब दिन’ के रूप में नामित किया है क्योंकि यह सप्ताह का पहला दिन है और वीकेंड के बाद काम करना पड़ता है, जिस कारण कई लोगों द्वारा धीमा और बेहद उबाऊ पाया जाता है।
इस ट्वीट के बाद दुनियाभर के ट्विटर यूजर इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा की “आपको वह रिकॉर्ड देने में काफी समय लगा।” तो वहीं, किसी ने लिखा की “इसका स्क्रीनशॉट ले कर रख लीजिए।” कुछ लोग लिख रहे हैं “मैं सोमवार को इसलिए पहले से ही हमेशा ऑफ ले लेता हूं।” इतना ही नहीं लोग इस पर तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं।