भारत कई करोड़पतियों और अरबपतियों का घर है। भारत के अरबपतियों का दबदबा पूरी दुनिया में कायम है। फोर्ब्स ने रीयल-टाइम अरबपति रैंकिंग (Forbes’ Real Time Billionaire Rankings) जारी कर दी है, जिसमें भारत के गौतम अडानी (Gautam Adani) एक स्थान ऊपर चले गए हैं। गौतम अडानी 112.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ (Net Worth) के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स (Bill Gates) को पीछे छोड़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
बिल गेट्स इस महीने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को 2026 तक 50% वार्षिक देने के लिए फाउंडेशन के प्रयास के हिस्से के रूप में $20 बिलियन का दान कर रहे हैं। दान के कारण गेट्स की नेट वर्थ कम होकर अब 103 अरब डॉलर रह गई है। इस कारण वह खिसककर पांचवें पायदान पर आ गए हैं।
अडानी के पास सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली छह कंपनियों में हिस्सेदारी है जो उनका नाम रखती हैं और बिजली, हरित ऊर्जा, गैस, बंदरगाहों और अन्य क्षेत्रों में काम करती हैं। जून में, अडानी और उनके परिवार ने उनके 60वें जन्मदिन को चिह्नित करने के लिए कई सामाजिक कारणों से 600 अरब रुपये (7.7 अरब डॉलर) दान करने का संकल्प लिया।