smartwatch

इंडियन लाइफस्टाइल ब्रांड न्वाइज (Noise) ने तीन कलर ऑप्शन Charcoal Black, Cloud Grey और Rose Pink के साथ अपनी स्मार्टवॉच न्वाइज फिट इवॉल्व 2 (NoiseFit Evolve 2) भारत में लॉन्च कर दी है। यह हिंदी लैंग्वेज वाली और इंस्टाचार्ज के साथ आती है। इसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 3,999 रुपये है। यह स्मार्टवॉच हर ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में उपलब्ध रहेगा।

Smartwatch Features

  • NoiseFit Evolve 2 स्मार्टवॉच इंडस्ट्री लीडिंग डिजाइन और लाइटवेट एल्यूमिनियम बॉडी में आती है।
  • इसमें 1.2 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। रेजॉल्यूशन 390*390 पिक्सल है। यह 3-एक्सिस Accelerometer सपोर्ट के साथ आती है।
  • इस स्मार्टवॉच में जरुरी हेल्थ फीचर्स जैसे SpO2 मॉनिटर, 13 स्पोर्ट्स मोड, 24*7 हर्ट रेट ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटर दिया गया है। इसके अलावा ब्रीदिंग एक्सरसाइज, वॉकिंग रिमाइंडर दिया गया है।
  • इसमें गारंटीड 3ATM वाटरप्रूथ फीचर दिया गया है।
  • NoiseFit Evolve 2 में एंड्राइड यूजर्स के लिए क्विक रिप्लाई फीचर ऑफर किया जाएगा। साथ ही क्लाउड बेस्ड कस्टमाइज वॉच फेस का मिलेंगे। यूजर स्मार्टवॉच को न्वाइजफिट ऐप से कनेक्ट कर सकेंगे
  • न्वाइज फिट इवॉल्व 2 स्मार्टवॉच बिल्ड इन इंस्टाचार्ज TM सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें 30 मिनट की चार्जिंग में 5 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी। साथ ही 80 मिनट की चार्जिंग में 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलेगी।