Oppo India ने आज एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट के बाद गैजेट लवर बहुत खुश हो गए हैं। Oppo India ने अपने ट्वीट में यह बताया है कि भारत में रेनो 7 सीरीज के स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस फ़ोन को लेकर ओप्पो, गैजेट लवर्स को टीज करना शुरू कर दिया है। 2021 के जनवरी में ही ओप्पो ने रेनो 5 प्रो 5G को पेश किया था। और अब रेनो 7 को भारतीय बाजारों में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।
बता दें कि ओप्पो इंडिया ने एक वीडियो टीजर जारी किया है। जिससे पता चलता है कि कंपनी जल्द ही भारत के बाजार में एक नया स्मार्टफोन उतरने वाली है। ओप्पो ने #ThePotraitExpert के साथ डिवाइस का ऐड कर रही है। कंपनी द्वारा ट्वीट कर कहा गया है कि भारत के लिए अगला ओप्पो फोन “अब तक के सबसे एडवांस रेनो कैमरा सिस्टम” से लैस रहेगा।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी रेनो 7 और रेनो 7 प्रो इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च कर सकती है। भारत में Reno7 की कीमत 28,000 से 31,000 रुपये के बीच हो सकती है। दूसरी ओर, रेनो 7 प्रो की कीमत 41,000 से 43,000 रुपये के बीच हो सकती है।