आज व्हाइट हाउस में ट्रम्प का आखिरी दिन हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सबसे छोटी बेटी टिफनी ट्रम्प ने मंगलवार को माइकल बुलोस से सगाई की है. व्हाइट हाउस में अपने पिता के राष्ट्रपति के तौर पर आखिरी दिन को टिफनी ने सगाई के लिए चुना. टिफनी (27) डोनाल्ड ट्रंप और उनकी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स की इकलौती संतान है. टिफनी ने जॉर्ज टाउन विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है और बुलोस नाइजीरियाई उद्योगपति के बेटे हैं. बुलोस लागोस में बड़े होने के बाद उन्होंने लंदन के कॉलेज में पढाई की. जहां पहली बार जनवरी 2018 में यह जोड़ा एक साथ फोटो नजर आया था.
व्हाइट हाउस के कपल फोटो के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में टिफनी ने लिखा” व्हाइट हाउस में ऐतिहासिक अवसरों का जश्न मनाने और अपने परिवार के साथ यहां मेमोरी क्रिएट करना एक सम्मान रहा है. लेकिन मेरे फीआन्से माइकल से मेरी सगाई से ज्यादा खास नहीं, ब्लैस्ड फील कर रही हूं और नेक्स चैप्टर लिए उत्साहित हूं!”बुलोस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसी फोटो को शेयर करते हुए लिखा “मेरी जिंदगी के प्यार के साथ एंगेज्ड हुआ. अब जिंदगी के हमारे अगले चैप्टर की ओर देख रहा हूं.” उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा “लव यू हनी”.
डोनाल्ड ट्रंप की पूर्व पत्नी इवाना ट्रम्प से डॉन जूनियर, (43), इवांका (39) और एरिक ( 37) संतान हैं जबकि मेलानिया ट्रंप से 14 साल का बेटा बैरन है. बुलोस को पिछले दो वर्षों में ट्रम्प के कई इवेंट्स में देखा जा चुका है.