अमेरिका (America) के केंटकी राज्य (Kentucky State) में आए एक बवंडर (Tornado) ने भारी जान माल की हानि के साथ साथ कम से कम 50 लोगों की जान ले ली है। यह जानकारी राज्य के गवर्नर एंडी बेशियर (Andy Beshear) ने दी है। उन्होंने कहा कि बवंडर के चलते अधिकांश नुकसान ग्रेव्स काउंटी पर केंद्रित है, जिसमें मेफील्ड शहर भी शामिल है। बवंडर ने मेफील्ड को उतना ही नुकसान किया है जितना किसी अन्य शहर को किया है।
बवंडर शुक्रवार की रात में अमेरिका के मध्य इलाके में आया। उसके बाद केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें इलाके में मौजूद हैं और राहत व बचाव का काम जारी है। मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने को तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि तूफान जब फैक्ट्री से टकराया, उस वक्त इसमें 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे।
मिसौरी में सेंट चार्ल्स और सेंट लुइस काउंटी के कुछ हिस्सों में 70 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की सूचना है। सेंट चार्ल्स काउंटी के कम से कम तीन निवासियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और आगस्टा, मिसौरी के पास के क्षेत्र में बवंडर के चलते कई मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।