viral egg

हमारे काबिल मुल्क पाकिस्तान ने दुनिया के सबसे मुश्किल सवाल का जावब ढूंढ हीं लिया है। पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खेतों में अंडे उगाए जा रहे हैं। इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं की कई सफेद रंग के अंडे दिखाई दे रहे हैं। एक शख्स पौधों से उगे अंडे को फोड़ता है। अंडा फोड़ने पर उसमें से बिल्कुल असली अंडे की तरह पीले रंग का पदार्थ निकलता है।

इन अंडों को लेकर ये भी दावा किया गया है कि ये अंडे बहुत डिमांड में हैं और इनकी 6 से 12 महीने पहले की एडवांस बुकिंग की जाती की जाती है। आपको बता दें की इस खेती में एक अंडे की पैदावार में करीब 1 से 2 रुपये का खर्च आता है, लेकिन इसे बाजार में 6 से 7 रुपये या इससे भी ज्यादा में बेचा जाता है।

इस वायरल वीडियो की सच्चाई ये है की खेत में उग रही ये फसल कोई अंडे की नहीं, बल्कि सफेद बैंगन की है। बैंगन की साइज ऐसी है, जिससे अंडे होने का भ्रम होता है। इस वीडियो में सफेद बैंगन को बड़े हीं चालाकी से अंडा साबित किया गया है।