माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के सीईओ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने कंपनी में अपना पद छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक लेटर के माध्यम से अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी। उनके जगह अब भारतीय मूल के पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) ट्विटर के नए सीईओ होंगे। इस समय जैक, ट्विटर और स्क्वायर दोनों कंपनी के सीईओ हैं।
जैक डोर्सी 16 साल बाद सैन फ्रांसिस्को स्थित इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के पद को छोड़ेंगे। हालाँकि, डॉर्सी 2022 में स्टेकहोल्डर्स की मीटिंग में अपना कार्यकाल समाप्त होने तक बोर्ड के सदस्य बने रहेंगे। जैक ने सीईओ पद पर पराग अग्रवाल की नियुक्ति करते हुए उनकी तारीफ भी की। उन्होंने कहा की उन्हें ट्विटर के सीईओ के रूप में पराग में गहरा विश्वास है। पराग ने भी एक ट्वीट कर के जैक डोर्सी और कंपनी की पूरी टीम को तहे दिल से धन्यवाद कहा।
वर्तमान समय में पराग, ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) हैं। पराग ने ट्विटर में इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट्स की अहमियत को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम भी किया था। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री ली और बाद में अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी की।