Oppo ने अपने Reno 7 सीरीज के दो फ़ोन Oppo Reno 7 5G और Oppo Reno 7 Pro 5G को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno 7 की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है और इसकी सेल 17 फरवरी से शुरू होगी। वहीं, Oppo Reno 7 Pro की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये से है, जिसे 8 फरवरी से खरीदा जा सकता है। यह फोन फ्लिपकार्ट, ओप्पो की अपनी वेबसाइट और ऑफलाइन ओप्पो स्टोर्स के जरिए बेचे जाएंगे।
Oppo Reno की ये दोनों फ़ोन, दो कलर ऑप्शन Startrails Blue और Starlight Black में आते हैं। दोनों में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ओप्पो की ओर से 65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500 एमएएच की बैटरी है। भारत में Oppo Reno 7 5G एक ही वेरिएंट में आया है, जिसमें 8GB रैम + 256GB स्टोरेज है। वहीं, Oppo Reno 7 Pro 5G फ़ोन 12GB + 256GB स्टोरेज से लैस है।
Oppo Reno 7 5G फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉइड 11 पर ColorOS 12 के साथ आता है। यह 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर के साथ आता है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।
Oppo Reno 7 Pro 5G की बात करें तो यह ड्यूल सिम पर काम करता है। इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, दो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर के साथ आता है। इस फोन की खास बात है कि इसमें 7जीबी तक का एक्सटेंडेड रैम फीचर भी है।