रूसी सैन्य कार्रवाइयों से प्रभावित यूक्रेनी अधिकारियों ने देश के सशस्त्र बलों को सहायता प्रदान करने के लिए एक योजना बनाई है। दरअसल, यूक्रेन के नेशनल बैंक (National Bank of Ukraine) ने यूक्रेन के सशस्त्र बलों का समर्थन करने के लिए एक विशेष फंड रेजिंग अकाउंट खोलने का निर्णय लिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विशेष खाता खोलने की घोषणा यूक्रेन के नेशनल बैंक के अध्यक्ष किरिलो शेवचेंको (Kirillo Shevchenko) ने अपने वीडियो संबोधन में की।
यह निर्णय यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू करने, रूसी संघ की सशस्त्र आक्रामकता और यूक्रेन की राज्य स्वतंत्रता के लिए खतरा, इसकी क्षेत्रीय अखंडता के संबंध में किया गया है। यह अकाउंट मल्टीपल करेंसी स्वीकार करता है, इसे अंतरराष्ट्रीय पार्टनर्स और डोनर्स से विदेशी मुद्रा में और साथ ही यूक्रेनी व्यवसायों और नागरिकों से राष्ट्रीय मुद्रा में पैसे ट्रांसफर के लिए बनाया और खोला गया है।
बता दें की रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ते ही जा रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के रूसी सेना को यूक्रेन पर मिलिट्री ऑपरेशन का आदेश देने के बाद दोनों देशों के बीच ज़बरदस्त भिड़ंत हुई। युद्ध के पहले दिन रूस ने यूक्रेन में कम से कम 70 सैन्य ठिकानों को नष्ट करने का दावा किया जा रहा है।