Abdulla Shahid

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद (Abdulla Shahid) आज दिल्ली पहुंचे। शाहिद, जो मालदीव के विदेश मंत्री भी हैं, 28 से 29 अगस्त तक भारत का दौरा करेंगे और संयुक्त राष्ट्र निकाय में चल रहे मुद्दों और विश्व संगठन के साथ देश के जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करते हुए वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

इस यात्रा के दौरान, महासभा के अध्यक्ष के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विदेश सचिव विनय क्वात्रा (Vinay Kwatra) से मिलने की उम्मीद है, जहां वह महासभा में चल रहे मुद्दों और संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत के जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

60 वर्षीय अब्दुल्ला शाहिद भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प से भी मुलाकात करेंगे और यूएन कंट्री टीम के साथ बातचीत करेंगे। शाहिद अपने कार्यालय के तीन सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल के साथ यात्रा करेंगे। यात्रा की लागत भारत सरकार और OPGA (ऑफिस ऑफ़ द प्रेसिडेंट ऑफ़ द जेनेरल असेंबली) ट्रस्ट फंड द्वारा वहन की जाती है।

Join Telegram

Join Whatsapp