nitish mansukh

रविवार 5 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। उन्होंने पटना एम्स में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक के लिए 150 बेडों का आईसीयू और सीसीयू का शिलान्यास किया। इसके बनने से पटना एम्स में 271 बेड आईसीयू और सीसीयू के हो जाएंगे।

आपको बता दें वर्तमान में पटना एम्स में इमरजेंसी और ट्रॉमा में 121 आईसीयू बेड है। नए क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनने से गंभीर मरीजों को फायदा होगा और आयुष्मान मरीज भी इससे लाभान्वित होंगे। केंद्रीय मंत्री ने डॉक्टरों के आवास के लिए फैकेल्टी ब्लॉक और शैक्षणिक खंड के निर्माण कार्य का शिलान्यास और नवनिर्मित अत्याधुनिक सभागार यानी ऑडिटोरियम का भी उद्घाटन किया।

मनसुख मांडवीया ने कहां की आने वाले दिनों में बिहार के गंभीर मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली एम्स जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सभी जरूरी मेडिकल उपकरण या फिर सभी तरह के मशीन पटना एम्स में उपलब्ध हो जाएंगी। साथी बिहार के दूसरे एम्स यानी दरभंगा एम्स का भी निर्माण कार्य जल्दी शुरू हो जाएगा। एम्स के विस्तार के लिए 25 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी होगा जो कमी हो रही है उन सभी कमियों का जल्दी निवारण होगा।

आपको बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया दोपहर 3:00 बजे पटना एम्स पहुंचे उन्होंने एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्ष्णेय अधीक्षक, सीएम सिंह तथा अन्य वरीय चिकित्सकों संघ पटना एम्स की प्रगति की समीक्षा भी की।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने पटना दीघा रोड में अपर निदेशक कार्यालय केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। इस मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सांसद रामकृपाल यादव सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया सहित कई माननीय उपस्थित रहे।

Join Telegram

Join Whatsapp