सोशल नेटवर्किंग सर्विस ‘इंस्टाग्राम’ (Instagram) दुनियाभर में लाखों यूजर्स के लिए डाउन हो गई थी। दुनियाभर में इंस्टा यूजर्स को इस सर्विस को लॉग-इन करने में काफी दिक्कतों का सामना पड़ा। 9to5Mac के अनुसार, इंस्टाग्राम प्लेटफ़ॉर्म वर्तमान में एक आउटेज का सामना कर रहा है क्योंकि दुनिया भर के यूजर्स फ़ीड के काम नहीं करने, डीएम की जाँच करने में समस्या, और बहुत कुछ के बारे में शिकायत करते हैं।
डाउनडेक्टर (DownDetector) रिपोर्टर के अनुसार, ऐप क्रैश के लिए इंस्टाग्राम आउटेज रिपोर्ट 66 प्रतिशत थी, जबकि 24 प्रतिशत सर्वर कनेक्शन के लिए थी, और शेष 10 प्रतिशत को लॉग इन करना मुश्किल था। इसके अलावा कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स को स्टोरीज़ खोलने, सीधे मैसेज भेजने और रिसीव करने या अपने फ़ीड पर नई पोस्ट लोड करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
हालांकि इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद जल्द ही इस समस्या में सुधार किया गया, लेकिन तब तक ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गयी थी। इसके साथ ही हैशटैग #instagramdown ट्रेंड करना शुरू हो गया। बाद में इंस्टाग्राम ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “और हम वापस आ गए हैं। हमने उस समस्या का समाधान कर दिया है जिसके कारण आज की ये समस्या हुई, हम किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।”