Home Environment World Air Quality Report 2021: चौथे साल भी दिल्ली ने नहीं खोया...

World Air Quality Report 2021: चौथे साल भी दिल्ली ने नहीं खोया अपना स्थान, बना रहा दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर

भारत की राजधानी दिल्ली लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में उभरा है। इस बात की पुष्टि जारी किए गए वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2021 (World Air Quality Report 2021) ने की है। यही नहीं, दुनिया के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 35 भारतीय शहर हैं। यह रिपोर्ट दुनिया भर के 117 देशों के 6,475 शहरों के PM2.5 डेटा पर आधारित है, और स्विस प्रदूषण प्रौद्योगिकी कंपनी IQAir द्वारा तैयार की गई है।

नई दिल्ली में 2021 में PM2.5 में 14.6% की वृद्धि देखी गई, जो 2020 में 84 μg / m3 से बढ़कर 96.4 μg / m3 हो गई। इस लिस्ट में दिल्ली के बाद बांग्लादेश में ढाका, चाड में एन’जामेना, ताजिकिस्तान में दुशांबे और ओमान में मस्कट का स्थान है। भारत सबसे प्रदूषित शहरों में भी प्रमुखता से शामिल है। टॉप 50 सबसे प्रदूषित शहरों में से 35 भारत में हैं।

इस रिपोर्ट में पाया गया कि कोई भी देश पिछले साल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के पीएम 2.5 वार्षिक वायु गुणवत्ता दिशानिर्देशों को पूरा नहीं किया है। इसके साथ ही भारत के शहरों में से कोई भी 5 μg / m3 के निर्धारित WHO के मानकों को पूरा नहीं कर पाया। भारत के 48% शहर 50 μg/m3 से अधिक या WHO के दिशानिर्देशों के 10 गुना से अधिक हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version