Elon Musk

अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) अब परफ्यूम सेल्समैन बन गए हैं। दरअसल, एलन मस्क ने अपनी खुद की परफ्यूम लाइन लॉन्च की है। इस प्रोडक्ट का नाम “बर्न्ट हेयर” (Burnt Hair) रखा गया है। मस्क ने तो अपने ट्विटर बायो को बदलकर “परफ्यूम सेल्समैन” लिख दिया है।

एलन मस्क ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे जैसे नाम के साथ, सुगंध व्यवसाय में आना अनिवार्य था – मैंने इसे इतने लंबे समय तक क्यों लड़ा ?”

उन्होंने एक और ट्वीट में अपने परफ्यूम बोतल की तस्वीर साझा की और लिखा, “पृथ्वी पर बेहतरीन सुगंध!”

कुछ समय के भीतर, उन्होंने घोषणा की कि वह पहले ही लगभग दस हजार बोतलें बेच चुके हैं। मस्क ने लिखा, ‘बर्न्ट हेयर की 10,000 बोतलें बिकीं!’

इस परफ्यूम की वेबसाइट के मुताबिक, परफ्यूम की बोतल की कीमत INR 8,400 (USD 100) है। इस वेबसाइट के अनुसार इस परफ्यूम में “द एसेंस ऑफ रिपग्नेंट डिजायर” है।

Join Telegram

Join Whatsapp