G-20-Summit

इस साल 15 नवंबर से इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali) में जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) होने वाला है। और इस सम्मलेन में बिहार की अहम भूमिका दिखने वाली है। क्योंकि सम्मलेन में शामिल सभी राष्ट्रों के अध्यक्षों को भारत की ओर से बिहार के मुजफ्फरपुर की पहचान लहठी को भेंट में दिया जाएगा।

बता दें कि इसी सम्मलेन में भारत को अगले साल होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता की जिम्मेवारी भी सौंपी जाएगी। सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए भारत की ओर से राष्ट्राध्यक्षों को खास उपहार के रूप में मुजफ्फरपुर की लहठी समेत हस्तकला से जुड़े अन्य उपहार भी भेंट किए जाएंगे। इसे लेकर बिहार के उद्योग विभाग ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।

बता दें कि केंद्र सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना (One District One Product Scheme) में मुजफ्फरपुर की लहठी भी शामिल है। विदेश मंत्रालय के स्तर से लहठी को जी-20 सम्मेलन में ले जाया जायेगा। जिससे इन लहठी को वैश्विक पहचान दिलाने में मदद मिलेगी। और इसे लेकर लहठी व्यवसायियों व कारीगरों में खुशी देखने को मिल रही है।

इसके निर्यात के लिए एमएसएमई मंत्रालय (Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises Ministry) ने विस्तृत कार्ययोजना बनाई है। सरकार की इस पहल से लहठी उद्योग व कारोबार से जुड़े जिले के 50 हजार लोगों की उम्मीदें बंधी हैं। साथ ही आत्मनिर्भर भारत, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि के माध्यम से लहठी के क्षेत्र में अधिक से अधिक स्वरोजगार व कारोबार को बढ़ावा दिया जाएगा। महिला उद्यमियों व कारोबारियों पर अधिक जोर होगा। अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए लहठी की गुणवत्ता व डिजाइन आदि पर बेहतर काम होगा।

आपको बता दें कि जब महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हो रही थी तो उस वक़्त भी मुजफ्फरपुर में बनी लहठी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के लिए भेजी गयी थी। इतना ही नहीं क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर की कलाई पर भी मुजफ्फरपुर की लहठी सज चुकी है।

जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक डीके सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से जी-20 सम्मेलन में लहठी को भेजने के लिए निर्देश मिले हैं। जिसकी तैयारी की जा रही है।

Join Telegram

Join Whatsapp