दुनिया में अभी तक उड़ने वाली कार की चर्चा हो हीं रही थी की अब उड़ने वाली बाइक भी आ गयी। दरअसल, जापान की एक स्टार्टअप कंपनी ने अपनी पहली फ्लाइंग बाइक को पेश किया है। अब आसमान में एयरोप्लेन और हेलीकॉप्टरों को मंडराते हुए देखना कोई हैरानी पैदा नहीं करता क्योंकि दुनिया अब इससे आगे बढ़ चुकी है। ड्रोन बनाने के लिए मशहूर A.L.I. Technologies ने एक फ्लाइंग बाइक का निर्माण किया है। इसका नाम XTURISMO रखा गया है और यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक है, यानी की इसे आपके खास ऑर्डर पर ही बनाया जाएगा। इस बाइक को फूजी में एक रेसिंग ट्रैक पर भी प्रदर्शित किया गया है।
कंपनी का दावा है की इससे 40 मिनट तक उड़ा जा सकता है। इसकी स्पीड 100 kph तक जा सकती है। इसमें एक कन्वेंशनल इंजन और मोटर को पॉवर देने के लिए चार बैटरी दी गई है। कंपनी की योजना है की 2025 तक इस बाइक में पूरी तरह इलेक्ट्रिक इंजन लगा दी जाये। ब्लैक और रेड कलर की इस होवरबाइक की बॉडी किसी मोटरसाइकिल जैसी दिखती है।
इस बाइक की लम्बाई 3.7 मीटर है, तो वहीं इसकी चौड़ाई 2.4 मीटर है। इस बाइक की अगर वजन की बात करें तो इस बाइक का वजन करीब 300 किलो है, जिसमें उड़ने के लिए 6 प्रोपेलोर्स लगे हुए हैं। पहाड़ी इलाकों, समंदर और आपात की स्थिति में इस तरह की तकनीक वाली गाड़ियां काफी कारगर साबित हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इस बाइक को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोड पर उतारने की इज़ाज़त नहीं दी गयी है। इस बाइक का यूज रेस्क्यू टीम, मुश्किल जगहों तक पहुंचने में कर सकती है। कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। भारत में इस बाइक की कीमत लगभग 5.10 करोड़ रुपये है।