Yamaha-New-R15-V3

R15 एक ऐसी बाइक जिसे खरीदने का सपना हर कोई देखता है। लेकिन इसकी कीमत को देखते हुए लोग अपना मन मारते हुए किसी और सस्ती बाइक की और अपना रुख करते हैं। लेकिन अब Yamaha Motor ने उन लोगों का सपना पूरा करने का फैसला लिया है। Yamaha Motor ने बाइक प्रेमियों के लिए R15 का अफोर्डेबल रेंज लॉन्च किया है। जी हां Yamaha Motor ने YZF-R15S V3.0 सुपर स्पोर्ट मोटरसाइकिल का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार यह बाइक ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए इस वेरिएंट में यूनीबॉडी सीट (UNIBODY Seat) दी गई है। इस सीट से ना सिर्फ राइडर को, बल्कि पिलियन को भी कंफर्ट महसूस होगा।

इस नए बाइक वेरिएंट की कीमत 157,600 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है और यह वैरिएंट रेसिंग ब्लू कलर में उपलब्ध कराइ जाएगी। R15 का यह वेरिएंट की भारत की सभी ऑथराइज्ड Yamaha डीलरशिप पर YZF-R15 V4 साथ मिलेगी। Yamaha के इस नए वेरिएंट में 155cc, 4-स्ट्रॉक, लिक्विड कूल्ड, SOHC, 4-वाल्व इंजन दिया गया है। साथ ही इसका इंजन 10,000 RPM पर 18.6 PS का Maximum Power के साथ 8,500 RPM पर 14.1 Nm का Torque Generated करता है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि Variable Valve Actuation (VVA) के साथ Fuel Injected Motor में 6-स्पीड Gearbox दिया गया है।

बाइक R15 जैसा स्टाइलिश दिखे इसके लिए इससे स्टाइलिश लुक दिया गया है। Yamaha Motor के अपने इस नए वैरिएंट के फ्रंट को Aerodynamics डिज़ाइन में डिज़ाइन किया है। साथ हीं इसके हेडलाइट में 2 LED लागए गए हैं और मसकुलर फ्यूट लैंक भी लगाया गया है। इस स्पोर्ट बाइक में यूजर्स को डुअल होर्न की सुविधा दी गयी है।