एक बार लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई का ग्रहण लगना शुरू हो गया है। अब दिल्ली में भी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू के परिवारवालों के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। करवाई जमीन के बदले नौकरी घोटाले की बताई जा रही है।
कुछ दिन पहले ही आईआरसीटीसी केस में भी ईडी की एक टीम लालू के करीबी अबु दुजाना के घर पहुंची थी। बता दे अबु दोजाना राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी और सीतामढ़ी के सुरसंड से राजद विधायक रहे है। आरोपो में वे राजद अध्यक्ष के कथित मॉल को बनाने के समय भी चर्चा में रहे थे और IRCTC घोटाले में भी लालू प्रसाद के आरोपों की कड़ी में कई तरह से इनका नाम जोड़ा जाता रहा है।
अबु दोजाना के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी।
राजद विधायक रहे अबु दोजाना के फुलवारीशरीफ स्थित आवास पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दबिश दी। 12 सदस्यीय टीम घर को खंगाल रही है। शुक्रवार सुबह ED की टीम फुलवारीशरीफ इलाके के हारून नगर सेक्टर 2 में पहुंची तो हड़कंप मच गया। ED की टीम ने अबु दोजाना के घर को बाहर से लॉक कर दिया। बाहर वालों अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
लालू परिवार के लिए 2023 की होली कुछ अच्छीं नहीं बीत रही है। सूत्रों मानें तो ED की टीम आय से अधिक संपत्ति मामले में अबु दोजाना और उनके घर वालों से पूछताछ कर रही है। इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई भी जानकारी ईडी के अधिकारियों के तरफ से नहीं दी गई है। होली से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती से CBI की टीम ने लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की थी। सूत्रों की मानें तो अबु दोजाना पर लालू परिवार की कई और कारोबारी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। वह पटना के सगुना मोड़ पर बनाए जा रहे मॉल के काम को भी देख रहे थे। इस मॉल से भी लालू परिवार का नाम जुड़ा है।