Home National लॉन्च हुए 100 ‘किसान ड्रोन’, मिलेगी खेती को एक नई राह

लॉन्च हुए 100 ‘किसान ड्रोन’, मिलेगी खेती को एक नई राह

भारत में ड्रोन स्टार्ट-अप की एक नयी संस्कृति तैयार हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत के विभिन्न शहरों और कस्बों में कीटनाशकों तथा अन्य कृषि सामग्री का छिड़काव करने के लिए 100 किसान ड्रोन को हरी झंडी दिखाई। इस ड्रोन का उद्घाटन किसानों की मदद करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान के तहत किया गया है।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “यह 21 वीं सदी की आधुनिक कृषि सुविधाओं की दिशा में एक नया अध्याय है। मुझे विश्वास है कि यह शुरुआत न केवल ड्रोन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी बल्कि असीमित संभावनाओं के लिए भी आकाश खोलेगा। इनोवेटिव टेक्नोलॉजी हमारे किसानों को सशक्त बनाएगी और कृषि को अधिक लाभदायक बनाएगी।”

भारत में ड्रोन स्टार्ट-अप की एक नयी संस्कृति तैयार हो रही है। ‘किसान ड्रोन” नयी क्रांति ला रहे हैं। किसान ड्रोन को फसल मूल्यांकन, लैंड रिकार्ड्स के डिजिटलीकरण और कीटनाशकों और पोषक तत्वों के छिड़काव के लिए बढ़ावा दिया जाएगा। ड्रोन के विविध उपयोग हैं। इनका इस्तेमाल गांवों में जमीन के मालिकाना हक का रिकॉर्ड बनाने के वास्ते ‘‘स्वामित्व योजना” में और दवाओं तथा टीकों के परिवहन के मकसद से किया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version