Home National पीएम मोदी की मां का 100वां जन्मदिन होगा खास, मां के नाम...

पीएम मोदी की मां का 100वां जन्मदिन होगा खास, मां के नाम पर रखा जायेगा सड़क का नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबा (Hiraba) अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही हैं। प्रधानमंत्री आगामी 18 जून को अपनी मां हीराबेन मोदी के 100वें जन्मदिन के मौके पर गुजरात जाएंगे। हीराबेन मोदी के जन्मदिन को खास बनाते हुए गांधीनगर में एक सड़क का नाम प्रधानमंत्री की माँ के नाम पर रखने का फैसला किया गया है, ताकि उनका नाम हमेशा जीवित रहे और आने वाली पीढ़ियों को सेवा का पाठ पढ़ाया जा सके। गांधीनगर में रायसन पेट्रोल पंप से 80 मीटर सड़क का नाम बदलकर “पूज्य हीरा मार्ग” (Pujya Hiraba Marg) रखने का फैसला किया गया है।

https://twitter.com/ani_digital/status/1537117227450699776

गांधीनगर के मेयर (Gandhinagar Mayor) हितेश मकवाना (Hitesh Makwana) ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज़ में कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा 100 साल की हो रही हैं और राज्य की राजधानी के लोगों की मांग और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, रायसन पेट्रोल पंप से 80 मीटर सड़क का नाम “पूज्य हीरा मार्ग” रखने का निर्णय लिया गया है।” इस बयान में आगे कहा गया है कि हीराबा का नाम हमेशा जीवित रखने और आने वाली पीढ़ियों के लिए त्याग, तपस्या, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ सीखने के उद्देश्य से 80 मीटर सड़क का नाम बदलने का निर्णय लिया गया।

हीराबा गांधीनगर शहर के बाहरी इलाके रायसन गांव में प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी (Pankaj Modi) के साथ रहती हैं। यह इलाका भाजपा शासित गांधीनगर नगर निगम (Gandhinagar Municipal Corporation) के अंतर्गत आता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी 17 और 18 जून को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। वहीं इस दौरान पीएम मोदी वडनगर (Vadnagar) के हाटकेश्वर मंदिर (Hatkeshwar Temple) में पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version