केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने नई दिल्ली में “हुनर हाट” के 33 वें संस्करण का उद्घाटन किया। ये उद्घाटन प्रगति मैदान में आयोजित India International Trade Fair में किया गया है। “हुनर हाट” द्वारा प्रसिद्ध कलाकारों के विभिन्न सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसके साथ ही विजिटर्स “हुनर हाट” में “सर्कस” का भी आनंद लेंगे जहां भारतीय सर्कस कलाकार शानदार विविध पारंपरिक मनोरंजन शो करेंगे।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का “वोकल फॉर लोकल” का “मंत्र” “स्वदेशी से स्वावलंबन” की दृष्टि को मजबूत करने के लिए एक “जन आंदोलन” बन गया है। हुनर हाट ने न केवल कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि इसने “आत्मनिर्भर भारत” की प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया है।”
14 से 27 नवंबर 2021 तक हॉल नंबर 3, प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले “हुनर हाट” में 30 से अधिक राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के 550 से अधिक कारीगर और शिल्पकार भाग ले रहे हैं। केनरा बैंक ने कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार और स्वरोजगार के लिए आसान लोन उपलब्ध कराने के लिए “हुनर हाट” में स्टॉल लगाया है। अगला “हुनर हाट” हैदराबाद में 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।