jyotiraditya Scindia

सरकार पूर्वोत्तर भारत को शेष भारत से जोड़ने के लिए कई सौगात लेकर आयी है और विकास कार्यों को भी तेज कर दिया है। इसी कड़ी में सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने नार्थ ईस्ट में हवाई संपर्क का विस्तार करने वाले 6 मार्गों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर Minister of State for Civil Aviation जनरल डा वीके सिंह (General Dr. V K Singh) भी मौजूद थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा “मिजोरम उत्तर-पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार है। इस शहर का अपने पर्यटन और आर्थिक क्षेत्र के लिए अत्यधिक महत्व है। हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को पंख देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे यह संभव हो सके कि देश के सभी नागरिकों को हर राज्य की विशिष्टता का अनुभव हो। ये उड़ानें प्रकृति प्रेमियों, यात्रियों, पर्यटकों आदि के लिए एक सहज प्रवेश द्वार और सुगम हवाई पहुंच विकल्प खोल देंगी।”

कल से परिचालन शुरू करने वाले मार्ग कोलकाता-गुवाहाटी, गुवाहाटी-आइजोल, आइजोल-शिलांग, शिलांग-आइजोल, आइजोल-गुवाहाटी और गुवाहाटी-कोलकाता हैं। इन नई उड़ानों के साथ, गुवाहाटी, आइजोल और शिलांग के यात्रियों को देश के बाकी हिस्सों से आगे की कनेक्टिविटी के लिए कई विकल्प मिलेंगे। नॉर्थ ईस्ट के इन रूट्स पर एलायंस एयर (Alliance Air) को ऑपरेशन का जिम्मा मिला है।