tunnel

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (IB) के साथ एक सीमा पार सुरंग का पता लगाया है। इसके साथ ही आगामी अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की योजनाओं को विफल करने का दावा किया गया है। सांबा (Samba) में चक फकीरा (Chak Faquira) सीमा चौकी के एक क्षेत्र में मिले इस सुरंग को हाल ही में खोदा गया है और यह लगभग 150 मीटर लंबी पाकिस्तान की ओर से निकली है।

2 फीट चौड़ी इस सुरंग के निकास को मजबूत करने के लिए, इस्तेमाल किए जाने वाले 21 बालू के बोरे बरामद किए जा चुके हैं। शाम करीब साढ़े पांच बजे चक फकीरा के सीमा चौकी इलाके में सुरंग रोधी अभियान के दौरान जवानों ने संदिग्ध सुरंग का पता लगाया। इसकी शुरुआत सीमा चौकी चक फकीरा से लगभग 300 मीटर और अंतिम भारतीय गांव से 700 मीटर की दूरी पर है।

जम्मू के सुंजवां इलाके में CISF की एक बस पर हमला करने और एक सहायक उप-निरीक्षक की हत्या के बाद सुरक्षा बलों ने दो आत्मघाती हमलावरों को मार गिराने के लगभग एक पखवाड़े बाद इस सुरंग का पता लगाया गया। माना जा रहा है कि इस भूमिगत सुरंग का इस्तेमाल पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतंकी समूह के दो आत्मघाती हमलावरों ने भारत में घुसने के लिए किया था।

Join Telegram

Whatsapp