Aadhaar

गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (National Awards Portal) पर ऑनलाइन नामांकन के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) की अनिवार्यता खत्म कर दी है। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, ये ऐलान गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए किया। अब नेशनल अवार्ड के लिए नॉमिनेशन करते वक्त आधार कार्ड आवश्यक नहीं है।

गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना में लिखा गया है कि गृह मंत्रालय की नोटिफिकेशन में दिए गए उद्देश्यों के लिए नेशनल अवार्ड पोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण की स्वैच्छिक रूप से अनुमति है, यह अनिवार्य नहीं है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि विभिन्न मंत्रालयों या विभागों के वि​भिन्न पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नॉमिनेशन। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों या गतिविधियों में कार्यरत व्यक्तिगत या संगठन अथवा गैर-सरकारी संगठन (NGO) पुरस्कार के लिए नॉमिनेशन में इसका फायदा उठा सकते हैं।

इससे पहले, पुरस्कारों के नामांकन के लिए आधार को अनिवार्य किया गया था। पहले नेशनल अवार्ड पोर्टल पर ‘क्या आपके पास आधार है’ (Do you have Aadhaar) कॉलम था, जिसे अब निष्क्रिय कर दिया गया है।

Join Telegram

Whatsapp