आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। इस बार सत्येंद्र जैन के विवादों में घिरने का ये मामला उनके एक वायरल वीडियो के कारण हुआ है। जो बीजेपी के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर जंगल में लगे आग की तरह फैल चूका है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की तरफ से पोस्ट किए गए वीडियो में सत्येंद्र जैन जेल में मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने AAP पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी को स्पा-मसाज पार्टी कहा।। हालांकि, आप ने जैन का यह कहते हुए बचाव किया है कि मंत्री को रीढ़ की चोट के कारण डॉक्टरों ने फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी।
आपको बता दें कि वायरल वीडियो में 13 सितंबर के कथित सीसीटीवी फुटेज में मंत्री अपने बिस्तर पर लेटे हुए दिख रहे हैं और उनके बगल में एक व्यक्ति उनके शरीर की मालिश करता दिख रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) तुरंत सत्येंद्र जैन के पक्ष में सामने आए। उन्होंने कहा कि जैन बीमार हैं और डॉक्टरों की सलाह पर फिजियोथैरेपी ले रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि तिहाड़ के वीडियो लीक कैसे हुए और भाजपा के पास कैसे पहुंचे। साथ ही उन्होंने भाजपा की तरफ से जैन की बीमारी का इस तरह मजाक बनाने को शर्मनाक बताया।