AAP

आम आदमी पार्टी ने 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा की। इस पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है जिसमें कोई नया चेहरा नहीं है।

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने गढ़शंकर से जय किशन रौडी, जगराउं से सर्वजीत कौर मनुके, निहाल सिंह वाला से मंजीत बिलासपुर, कोटकपुरा से कुलतार सिंह संधवा, तलवंडी सबो से बलजिंदर कौर, बुढलाडा से प्रिंसिपल बुढराम, डिरबा से हरपाल सिंह चीमा, सुनम से अमन अरोड़ा, बरनाला से गुरमीत सिंह और मेहल कलां से कुलवंत पंडोरी को उतारने का ऐलान किया गया है।

आम आदमी पार्टी के लिए राज्य में पिछले पांच साल बेहद मुश्किल भरे रहे हैं। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 117 में से 77 सीटों पर जीतकर सरकार बनाई थी। इस चुनाव में पार्टी को माझा क्षेत्र में किसी भी सीट पर जीत नहीं मिल सकी थी। आम आदमी पार्टी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज कर विपक्षी दल बनी थी।