जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपने नई पार्टी का एलान किया है। उनके नए राजनीतिक संगठन का नाम ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ (Democratic Azad Party) रखा गया। उन्होंने जम्मू में प्रेसवार्ता कर नाम की घोषणा की। यह फैसला आजाद के कांग्रेस (Congress) पार्टी से इस्तीफा देने के ठीक एक महीने बाद आया है। आजाद का कांग्रेस से पांच दशक से अधिक पुराना नाता था।
आजाद ने अपनी नई ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ के झंडे का भी अनावरण किया। यह झंडा तीन रंग- नीला, सफेद और मस्टर्ड से बना है। मस्टर्ड रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को इंगित करता है, सफेद शांति को इंगित करता है और नीला स्वतंत्रता, ओपन स्पेस, कल्पना और समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को इंगित करता है।
नई पार्टी के नाम की घोषणा करते हुए आजाद ने कहा कि “मेरी नई पार्टी के लिए लगभग 1,500 नाम हमें उर्दू, संस्कृत में भेजे गए थे। हिन्दी और उर्दू का मिश्रण ‘हिन्दुस्तानी’ है। हम चाहते हैं कि नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो।” पिछले महीने, गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सोनिया गांधी को एक तीखा इस्तीफा पत्र लिखा, जहां उन्होंने गांधी परिवार और पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी पर कटाक्ष किया, उन्हें “अपरिपक्व” और “बचकाना” कहा।