Cylinder Blast
Cylinder Blast

बता दें बीतें रविवार को चमोली नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में स्थित ग्लेशियर टूटने की वजह से रैणी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है. इसमें कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ग्लेशियर धोली नदी के किनारे किनारे बह रहा है. हादसे में इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे कई मजदूर बहने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लेशियर टूटने से वहां भारी तबाही हुई है. 

महाराष्ट्र में मुंबई से लगे मीरा रोड में बीती रात 1.45 बजे एक मैदान में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। दरअसल, ट्रक में एलपीजी सिलेंडर रखे थे, जिसमें से पहले एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ। इसके बाद एक-एक कर 5 और सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. मीरा भायंदर दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना में 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग घबरा गए। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है