Defence Research and Development Organisation (DRDO) ने नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी (Agni P) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा तट के पास स्थित ए पी जे अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया। यह मिसाइल, अग्नि श्रेणी की मिसाइलों में एक नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण है।
इस परिक्षण के दौरान पूर्वी तट के साथ स्थित विभिन्न टेलीमेट्री, रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल स्टेशन और डाउन रेंज जहाजों ने मिसाइल ट्राजेक्टोरी और मापदंडों को ट्रैक और मॉनिटर किया गया। यह मिसाइल उच्च स्तरीय सटीकता के साथ सभी मिशन उद्देश्यों को पूरा करते हुए अपने लिए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।
इस परीक्षण के दौरान इस मिसाइल अग्नि प्राइम में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। Agni P दो चरणों वाली कनस्तर आधारित ठोस प्रणोदक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसमें डबल नेविगेशन और गाइडेंस सिस्टम है। इसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच है। इस मिसाइल का वजन अग्नि 3 से 50 प्रतिशत कम है।