सेंट्रल एयर कमांड (Central Air Command) प्रयागराज में तैनात भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के विंग कमांडर विक्रांत उनियाल (Wing Commander Vikrant Uniyal) ने माउंट एवरेस्ट (Mt Everest) फतह किया। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के अवसर पर यह कारनामा किया। उन्होंने अपने इस फतह को उन सभी गुमनाम नायकों और आंदोलनों को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया।
PRO उधमपुर, रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की जिसमें विक्रांत हाथ में तिरंगा लिए राष्ट्र गान “जन गण मन” गाते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर कैप्शन लिखा गया, “भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने 8849 मीटर पर गाया राष्ट्रगान जहां सांस लेना भी मुश्किल है। जन गण मन की मंत्रमुग्ध कर देने वाली ध्वनि के साथ देखें माउंट एवरेस्ट।”
यह कठिन अभियान 15 अप्रैल को काठमांडू, नेपाल से शुरू हुआ, जिसमें दुनिया भर के टीम के सदस्य शामिल थे। विंग कमांडर विक्रांत उनियाल एक योग्य पर्वतारोही हैं, जिन्होंने नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी, सेना पर्वतारोहण संस्थान, सियाचिन और राष्ट्रीय पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान, अरुणाचल प्रदेश से ट्रेनिंग प्राप्त किया है।