Air-India

कालीकट (Calicut ) जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के 10 मिनट के भीतर मुंबई (Mumbai) लौटना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार, मुंबई-कालीकट फ्लाइट 110 से अधिक यात्रियों को ले जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान (AI581) तकनीकी खराबी के कारण कुछ ही मिनट बाद वापस लौट आई। हालांकि, पूरी जांच के बाद फ्लाइट को टेक ऑफ के लिए तैयार किया गया।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “मुंबई-कालीकट सेक्टर पर परिचालन कर रहा एआई 581, तकनीकी समस्या के कारण सुबह 6:13 बजे पुशबैक के बाद सुबह 6:25 बजे वापस आ गया। इंजीनियरिंग जांच के बाद, वो उड़ान के लिए अब तैयार है।”

Join Telegram

Join Whatsapp