Home National अम्बेडकर जयंती पर PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने बाबा साहेब को...

अम्बेडकर जयंती पर PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

हर साल, 14 अप्रैल को पूरा देश बाबासाहेब (डॉ भीमराव रामजी आम्बेडकर) की जयंती धूमधाम से मनाता है। देश के लोग डॉ भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनके अनगिनत योगदान का सम्मान करते हुए, उन्हें और ​उनके विचारों को याद करते हैं। इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने ट्वीट करके डॉ भीमराव आम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘आंबेडकर जयंती पर बाबासाहब को विनम्र श्रद्धांजलि! सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, बाबासाहब ने संविधान शिल्पी के रूप में आधुनिक भारत की नींव रखी। आइए, हम उनके ‘पहले भी भारतीय, बाद में भी भारतीय और अंत में भी भारतीय’ के आदर्श पर चलते हुए समावेशी समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘डॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।’ इस ट्वीट के साथ मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए अपने भाषणों पर आधारित एक वीडियो भी साझा किया।

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, बाबासाहेब अम्बेडकर जी का विराट जीवन स्वयं में सामाजिक न्याय व समरसता का ऐसा अमर विचार है जिसने भारत को प्रगतिशील व सर्वसमावेशी संविधान देकर न सिर्फ देश को एकता के सूत्र में बांधा बल्कि हर वर्ग को अपना जीवन संवारने के लिए समान अवसर व अधिकार देकर देश के विकास में सहभागी बनाया।

बता दें कि 14 अप्रैल 1891 में महाराष्ट्र में एक दलित परिवार में जन्मे डॉ बीआर अंबेडकर एक न्यायविद और अर्थशास्त्री थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बीआर अंबेडकर ने गहरे भेदभाव का सामना करने वाले दलित समुदाय के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। वे भारत के पहले कानून मंत्री भी थे।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version