आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के जश्न के हिस्से के रूप में, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रेरक कहानियों को प्रदर्शित करने वाली एक शार्ट वीडियो सीरीज ‘आजादी की अमृत कहानियां’ (Azadi Ki Amrit Kahaniya) लॉन्च की। ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) के सहयोग से बनाई गई है। यह सात भारतीय महिलाओं के बारे में प्रेरक शार्ट वीडियो की एक सीरीज है, जिन्होंने भारत के लिए कुछ अकल्पनीय, असाधारण और लीक से हटकर किया है।
अनुराग ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “सूचना और प्रसारण मंत्रालय विभिन्न पहलों के साथ अमृत महोत्सव समारोह का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। आजादी का विचार भारत में महिला मुक्ति के साथ जुड़ा हुआ है और मंत्री ने टिप्पणी की कि आजादी शब्द उन महिलाओं के लिए व्यापक अर्थ रखता है जिन्हें समाज में रूढ़िवाद और वर्जनाओं से भी लड़ना पड़ता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की मुक्ति समाज के मुक्ति सूचकांक की पहचान है।”
‘आजादी की अमृत कहानियां’ एक प्रतिष्ठित पहल है जो महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण और स्थिरता, और अन्य सहित विभिन्न विषयों पर प्रेरणादायक भारतीयों की सुंदर कहानियों को सामने लाती है। इन कहानियों का विविध सेट देश के हर कोने से भारतीयों को प्रेरित और सशक्त बनाना चाहता है। नेटफ्लिक्स कई विषयों पर 25 वीडियो का निर्माण करेगा। नेटफ्लिक्स, मंत्रालय के लिए दो मिनट की लघु फिल्मों का निर्माण करेगा जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाएगा और दूरदर्शन (Doordarshan) नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।