रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। सभी यही चाह रहे हैं की किसी भी तरह ये जंग रुक जाये और किसी को भी कोई क्षति न पहुंचे। दुनियाभर में इस युद्ध को रोकने के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं। इसी बीच भारत के सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति से युद्ध रोकने की अपील करते हुए पुरी (Puri) के एक तट पर सैंड आर्ट बनाई है।
सुदर्शन पटनायक ने एक तरफ वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) और दूसरी तरफ व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की आकृति उकेरी है। इस सैंड आर्ट के बीच में उन्होंने आग की लपटों में जलता एक छोटे बच्चा बनाया है, जो अपने दोनों हाथ उठाकर अपना दर्द बयां कर रहा है और युद्ध रोकने की अपील कर रहा है। इस सैंड आर्ट में “स्टॉप वॉर” लिखा हुआ है।
उन्होंने अपने आर्ट के जरिये शांति की अपील की है। बता दें की सुदर्शन पटनायक एक प्रसिद्ध रेत-कलाकार हैं। उनको कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। सुदर्शन अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हैं।