Covishield-and-Covaxin

कोरोना महामारी के बीच लोगों के लिए एक वरदान के रूप में दुनिया के सामने आया कोरोना का वैक्सीन। पूरी दुनिया में अभी कोरोना के टीकाकरण का अभियान चल रहा है। भारत में इस साल के शुरुआत से 15 साल से 18 साल के बीच के किशोरों को कोरोना का वैक्सीन लगना शुरू हो चूका है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि देश में कोरोना के खिलाफ लोगों को दिए जाने वाले Covishield और Covaxin को रेगुलर मार्केट यूज को मंजूरी मिल गयी है।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के वयस्कों में रेगुलर मार्केट यूज को मंजूरी तो दे दी है लेकिन साथ ही कुछ शर्तों को भी इसके साथ जोड़ा गया है। न्यूज एजेंसी के द्वारा मिली खबर के मुताबिक इस बात की जानकारी दी गयी है कि DCGI ने कोवीशील्ड और कोवैक्सिन को अप्रूवल न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल रूल्स 2019 के तहत दिया गया है।

इसका मतलब ये नहीं है कि दोनों कोरोना वैक्सीन जल्द ही दवा दुकानों पर मिलने लगेंगी। इन्हें अस्पतालों और क्लीनिकों से खरीदना होगा। इमरजेंसी यूज के लिए सेफ्टी डेटा DCGI को 15 दिनों के भीतर देना होता है, लेकिन बाजार की मंजूरी के लिए डेटा छह महीने के भीतर नियामक को देना होगा। मंजूरी मिलने के बाद कोरोना वायरस की इन दोनों वैक्सीन का एक डोज 275 रुपए में मिलने की संभावना है। सर्विस चार्ज के 150 रुपए जुड़ने के बाद हर डोज के लिए एक व्यक्ति को 425 रुपए में मिल सकता है।

मंजूरी की शर्तें क्या हैं ?
Covishield और Covaxin को मार्केट में बेचने के लिए न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल रूल्स 2019 के तहत मंजूरी मिली है। फर्म को CO-Win प्लेटफॉर्म पर देश के भीतर किए गए सभी वैक्सीनेशन रिकॉर्ड करने के अलावा देशभर में चल रहे क्लीनिकल ट्रायल्स और सप्लाई किए जाने वाले वैक्सीन के डोज का डाटा जमा करना होगा। साथ ही वैक्सीनेशन लगने के बाद लोगों को होने वाले साइड इफेक्ट पर भी उन्हें निगरानी रखनी होगी।

क्या है वैक्सीन की कीमत ?
अभी तक कोवैक्सिन के प्राइवेट फैसिलिटी के तहत एक डोज की कीमत 1,200 रुपए है। वहीं कोवीशील्ड की कीमत 780 रुपए है। इसके साथ ही इसकी कीमतों में 150 रुपए का सर्विस चार्ज भी शामिल है। दोनों वैक्सीनों को 3 जनवरी 2021 को इमरजेंसी यूज की अनुमति दी गई थी।

Join Telegram

Join Whatsapp