राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में नव विकसित ‘आरोग्य वनम’ (Arogya Vanam) का उद्घाटन किया। यह अब जनता के लिए खोल दिया गया है।
6.6 एकड़ में फैले आरोग्य वनम को योग मुद्रा में बैठे मनुष्य के आकार में विकसित किया गया है। इसमें लगभग 215 जड़ी-बूटियाँ और पौधे शामिल हैं जिनका उपयोग आयुर्वेद में चिकित्सीय प्रयोजनों के लिए किया जाता है। आयुर्वेदिक पौधों के महत्व और मानव अंगों पर उनके प्रभाव को प्रचारित करने के उद्देश्य से आरोग्य वनम की कल्पना की गई है।
आरोग्य वनम की कुछ अन्य विशेषताएं पानी के फव्वारे, एक योग मंच, एक जल चैनल, एक कमल तालाब और एक व्यू पॉइंट है।