Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

AAP की नेशनल काउंसिल की मीटिंग में पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है. बता दें CM केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश में आने वाले अगले दो साल तक की सभी चुनाव लड़ेगी. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने किसान आंदोलन और दिल्ली में हिंसा को लेकर भी खुलकर बात की. CM केजरीवाल ने कहा, ”आजकल देश के किसान बहुत दुःखी है, बीतें 25 साल में साढ़े 3 लाख किसान ख़ुदकुशी कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नए किसान बिल से किसानों की खेती छीनकर पूंजीपतियों को देने की तैयारी है.

गणतंत्र दिवस को हुई हिंसा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात थी. जहाँ देश किसानों पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही जो पार्टी जिम्मेदार है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. जो कुछ भी उस दिन हुआ उससे यह आंदोलन खत्म नहीं हो सकता. हम सब लोगों को मिलकर किसानों का शांति पूर्वक साथ देना है.” इसके साथ ही केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जब भी किसानों के साथ जहां तो अपना झंडा और टोपी छोड़कर जाएं उनके पास आम नागरिक बनकर जाएं वहां कोई राजनीति नहीं करनी है. आज पार्टी की नेशनल काउंसिल की बैठक में केजरीवाल ने कहा, ”देश भर के लोग दिल्ली में आप के सुशासन की बात कर रहे हैं. देश में हर जगह, लोग दिल्ली की तरह बिजली और पानी की सब्सिडी और कल्याणकारी योजनाएं चाहते हैं. हमें दूरियां मिटाने की जरूरत है. इसके लिए, हमें एक मजबूत संगठन बनाने की जरूरत है… अगले दो वर्षों में, हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ेगी. लोग तैयार हैं और अब हमें सिर्फ उनके पास पहुंचना है. ”

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मजबूत आधार देने के बाद अब अरविंद केजरीवाल की नजर देश के अन्य राज्यों की ओर है. इसी के तहत पार्टी ने अपने बड़े नेताओं को आने वाले चुनावों के मद्देनजर जिम्मेदारियां देना शुरू कर दिया है. राघव चड्ढा को पंजाब, आतिशी मार्लेना को गुजरात में पार्टी के विस्तार की जिम्मेदार दी गयी है. इसके साथ ही दिल्ली में विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड का इंचार्ज बनाया गया है. इन सभी राज्यों में 2022 में चुनाव होने